महाकाल मंदिर में रिकॉर्ड दान, एक साल में भक्तों ने चढ़ाए 165 करोड़ रुपये
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
महाकाल मंदिर में एक वर्ष में 165 करोड़ रुपये से अधिक का दान, मंदिर समिति के अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड।
दान पेटियों से सोने और चांदी के बहुमूल्य आभूषण प्राप्त, आस्था और समर्पण का प्रतीक बना उज्जैन।
Ujjain/ विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंदिर समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक वर्ष में भक्तों ने महाकाल मंदिर में करीब 1 अरब 65 करोड़ रुपये का दान किया है। इसके साथ ही दान पेटियों से 1 करोड़ 82 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और लगभग 11 करोड़ 85 लाख रुपये के चांदी के आभूषण प्राप्त हुए हैं।
मंदिर समिति ने बताया कि यह दान अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक रिकॉर्ड है। महाकाल लोक के निर्माण के बाद न केवल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, बल्कि दान की राशि में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
श्रद्धालु नकद दान के साथ-साथ स्वर्ण और रजत आभूषण, सिक्के तथा अन्य बहुमूल्य सामग्री भी भगवान महाकाल को अर्पित कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, प्राप्त दान का उपयोग मंदिर के विकास, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, धार्मिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में किया जाता है।
महाकाल लोक के भव्य स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है, जिससे उज्जैन धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। मंदिर समिति का कहना है कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और दान में और वृद्धि की संभावना है, जो भगवान महाकाल के प्रति लोगों की अटूट आस्था को दर्शाती है।